पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक फरवरी को बेटे ने अपने पिता का कत्ल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि शख्स ने अपने पिता से पैसे मांगे थे. जब उसके पिता ने पैसे देने से इनकार किया तो उसने गुस्से में आकर पिता का खून कर दिया.
ये पूरी वारदात जहरपाड़ा इलाके के रंजनपाड़ा की है. पुलिस के मुताबिक मृतक जानू माली (70) को सरकारी योजना के तहत हर महीने कुछ रुपये मिलते थे. उसने किसी काम से अपने बैंक खाते से 900 रुपये निकाले, जिसके बाद उनका बेटा रविंद्र माली उनसे वो पैसे मांगने लगा, लेकिन जानू ने साफ तौर पर पैसे देने से मना कर दिया.
गुस्से में आकर बेटे ने पिता की पिटाई कर दी, जिससे जानू को गंभीर चोटें आईं, इसके बाद उसे मोखदा अस्पताल ले जाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नासिक के अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन रविंद्र उन्हें नासिक ले जाने के बजाय घर ले आया, जिसके बाद अगले दिन पिता की मौत हो गई.
परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी रवींद्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.