गोढ़ी के जंगल में जुआ खेलने हेतु फड़ लगाने की चल रही थी तैयारी, छापामार कार्यवाही से मची अफरातफरी

कोरबा। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब जैसे अवैध कार्य व सामाजिक बुराई वाले अपराधों पर पूरी तरह से रोक लगाने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। आदेश के परिपालन में मातहत पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप है।

इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गोढ़ी के जंगल में जुआ खेलने हेतु फड़ लगाने की तैयारी है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम को जुआरियों को पकड़ने भेजा गया। टीम द्वारा जंगल में घेराबंदी की गई। इससे पहले की फड़ शुरू हो पाता,पुलिस का छापा पड़ने से अफरा-तफरी मच गई। कई जुआरी अपनी दुपहिया वाहन छोड़कर भाग निकले। दौड़ाकर 5 जुआरी पकड़े जा सके। इनके पास से 52 पत्ती ताश, नकदी रकम 12 हजार 100 रुपए व 19 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। पुलिस चौकी रामपुर थाना कोतवाली में जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।

पकड़े गए जुआरियों में शंकर कुमार पटेल पिता उद्धव राम पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी डोंगाआमा थाना करतला, गजानंद गुप्ता पिता मोतीचंद गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी तुलसी नगर कोरबा, अमित कुमार पिता मनोज कुमार गांगुली उम्र 25 वर्ष निवासी गोढ़ी चौकी रामपुर, प्रेमचंद पांडे पिता ब्रह्मानंद पांडे उम्र 40 वर्ष निवासी दर्री, अजीत कुमार पिता श्री रतनलाल खांडे उम्र 21 वर्ष निवासी करुमौहा चौकी रजगामार शामिल हैं। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी चौकी रामपुर,आरक्षक गंगाराम डांडे, योगेश राजपूत, गौरव चंद्रा, लव कुमार पात्रे ,आशीष साहू, वीरेंद्र पटेल ,राकेश कर्ष ,डेमन ओगरे, जितेंद्र सोनी,संदीप भगत, विशुन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।