Navurja Desk : अमेजन मोबाइल और टीवी सेविंग डेज़ सेल शुरू हो चुकी है, जहां ग्राहकों ढेरों प्रोडक्ट्स पर कई शानदार डील्स और ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। सेल के दौरान ग्राहक सैमसंग, वनप्लस, श्याओमी, रियलमी, ओप्पो और टेक्नो समेत लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड्स पर छूट का लाभ उठा सकेंगे। इतना ही नहीं, ग्राहक अमेजनबेसिक्स, सैमसंग, हाईसेंसस, सोनी और शाओमी जैसे ब्रांड्स के टीवी पर 40 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। अमेजन के अनुसार, कई स्मार्टफोन डिस्काउंट और डील्स में बैंक कार्ड शामिल हैं।
अमेजन की मोबाइल और टीवी सेविंग्स डे सेल 12 से 15 फरवरी तक लाइव रहेगी। सेल के दौरान ग्राहक फोन और टीवी के अलावा मोबाइल एक्सेसरीज मात्र 69 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि पावर बैंक मात्र 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स
– रेडमी नोट 11T 5G स्मार्टफोन 19,999 रुपये (वास्तविक कीमत 22,999 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
– Mi 11X स्मार्टफोन, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिप से लैस है मात्र 25,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन पर 6000 रुपये (बैंक छूट सहित) की छूट के साथ एक्सचेंज पर 3,000 की अतिरिक्त छूट मिल रही है।
– सैमसंग गैलेक्सी M52 5G स्मार्टफोन 22,999 रुपये (वास्तविक कीमत 34,999 रुपये) में उपलब्ध होगा, जिसमें 10 प्रतिशत की बैंक छूट शामिल है।
– सैमसंग गैलेक्सी M32 5G स्मार्टफोन 20,999 रुपये (वास्तविक कीमत 23,999 रुपये) में उपलब्ध होगा। 2000 रुपये की बैंक छूट सहित।
– iQoo Z5 स्मार्टफोन 21,990 रुपये (वास्तविक कीमत 29,990 रुपये) की लिस्टेड है। सेल में iQoo 7 की कीमत 27,990 रुपये है, फोन पर 5 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। दोनों फओन पर ऑफर में बैंक छूट और 2000 रुपये का अमेजन कूपन शामिल हैं।
– Oppo A15s की कीमत फिलहाल 10,641 रुपये है, फोन पर 1,500 की छूट मिल रही है, जबकि Realme Narzo 50A की कीमत सेल में 10,349 रुपये (वास्तविक कीमत 12,999 रुपये) है।
– टेक्नो पॉप 5 LTE सेल में 6,999 रुपये (वास्तविक कीमत 7,499 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Oppo, Realme और Tecno के इन स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली छूट में फ़ेडरल बैंक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत की छूट शामिल है।
टीवी पर बेस्ट डील
– सेल से 32 इंच के रेडमी टी को 14,998 रुपये में खरीदा जा सकेगा, इस पर 10,001 रुपये की छूट मिल रही है।
– 50 इंच के रेडमी टीवी सेल में 34,998 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। टीवी की वास्तविक कीमत 44,999 रुपये है।
– 32 इंच के एमआई होराइजन फुल-एचडी टीवी सेल में मात्र 16,499 रुपये में उपलब्ध है। इस पर 3,500 रुपये की छूट मिल रही है। ग्राहक फेडरल बैंक कार्ड के साथ 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का भी लाभ उठा सकेंगे।
– सैमसंग के 43-इंच क्रिस्टल 4K प्रो UHD टीवी की कीमत सेल के दौरान 36,990 रुपये है। टीवी की वास्तविक कीमत 52,900 है। वनप्लस के स्मार्ट टीवी की कीमत वर्तमान में 16,499 रुपये है, इस पर 3500 रुपये की छूट मिल रही है।
– 50 इंच के AmazonBasics 4K टीवी पर 40 प्रतिशत तक की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे कीमत कम होकर 32,999 रुपये रह गई है, इस पर 23,001 की छूट मिल रही है।
– सोनी के प्रीमियम 55-इंच 4K UHD Google TV पर 30 प्रतिशत की छूट दी गई है, जिससे इसकी कीमत 75,990 रुपये रह गई है। टीवी पर 33,910 की छूट मिल रही है।