कोरबा। वायु सेना का हिस्सा बनने की चाहत युवाओं में लगातार बढ़ती जा रही है। कई कारणों से इसका क्रेज बढ़ा हुआ है। युवा किस तरह से क्षेत्र में जा सकते हैं, इसके लिए वायु सेना के अधिकारी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने में लगे हुए हैं। कोरबा के लाइवलीहुड कॉलेज में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम इसी सिलसिले में किया गया।

बेरोजगारी के हो हल्ले के बीच विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के पर्याप्त अवसर मौजूद है और लगातार इसका नाम स्किल्ड वर्ग को दिया जा रहा है। समय के साथ युवाओं की पसंद में बदलाव आ रहा है। वायु सेना भी इसी में शामिल है। इस क्षेत्र में जाने के लिए क्या कुछ किया जाना जरूरी है इसकी जानकारी वायु सेना के अधिकारी कोरबा जिले में विद्यार्थियों को दे रहे हैं। लाइवलीहुड कॉलेज के बाद गुरसिया और कटघोरा में ऐसे कार्यक्रम होंगे। वायु सेना के द्वारा दिए जाने वाले मार्गदर्शन से कोरबा जिले के कितने विद्यार्थियों को भविष्य में लाभ प्राप्त होता है, यह उनकी अपनी मेहनत पर निर्भर करेगा।