रायपुर। सुकमा एसपी सुनील शर्मा के धर्मांतरण वाले पत्र ने राजनीतिक रंग ले लिया है. प्रदेश में धर्म परिवर्तन को लेकर सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में तेज़ी से धर्मांतरण बढ़ रहा है. यह सब सरकार के संरक्षण हो रहा है. अब कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है.
कहीं नहीं हो रहा धर्मांतरण
धर्मांतरण को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने दो टूक कहा कि प्रदेश में कहीं भी धर्मांतरण नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि एक प्रकरण की जानकारी आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पत्र लिखा है.
स्वयं की इच्छा में कुछ नहीं किया जा सकता
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में दबाव पूर्ण कहीं धर्मांतरण नहीं हो रहा है. स्वैच्छिक कहीं हुआ, होगा तो अलग बात है. धर्मांतरण को लेकर कहीं से शिकायत नहीं आई है. स्वयं की इच्छा से अगर कोई करता है, तो उसमें कुछ नहीं किया जा सकता है. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भी धर्मांतरण किया था.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि स्थानीय आदिवासियों को बहला फुसला कर धर्मांतरण किया जा रहा है. ईसाई मिशनरी धर्म परिवर्तन के लिए आदिवासियों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं. भविष्य में स्थानीय आदिवासी और धर्म परिवर्तित को लेकर आदिवासियों में टकराव की आशंका जताई है. सूचना तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं.