• कोरबा सहित प्रदेश में खुलने वाले 3 नए चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए 348 पदों का सेटअप और 12 करोड़ रूपये का किया गया प्रावधान

  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक और बेलपत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  स्थापित करने का किया गया प्रावधान

  • चिकित्सा के क्षेत्र में उपर्युक्त प्रावधान विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्रावधान

कोरबा 30 जुलाई। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राज्य के मुखिया भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट के जरिए चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए प्रावधानों से आने वाले समय में निश्चित ही स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा परिवर्तन आएगा।
कोरबा एक औद्योगिक नगरी होने के साथ ही बहुत हद तक प्रदूषण की समस्या से ग्रसित है अतएव अन्य क्षेत्रों की तुलना में कोरबा में प्रदूषण और उद्योग जनित बीमारियो से प्रभावितों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है।  क्षेत्रवासियों की मंशा के अनुरूप विगत वर्ष कोरबा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री ने राजस्व मंत्री की मांग पर कोरबा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की सहर्ष घोषणा किया था और इसी सत्र से संचालित करने की तैयारियों के साथ इस वर्ष औपचारिक उद्घाटन भी किया जा चुका है। इतना सब कुछ होते हुए भी आम नागरिकों में एक आशंका बनी हुई थी कि मेडिकल कॉलेज का संचालन होगा भी या यूं ही दिखावे के लिए उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की गई है।
विगत दिनों समाचार पत्रों में खबरे प्रकाशित हुई थीं कि कोरबा में मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए भवन और फर्नीचर की व्यवस्था तो हो गई है लेकिन उपकरण और स्टॉफ का अभी तक कहीं कोई पता नहीं। क्षेत्रवासियों के सपने को साकार करने के लिए कृत संकल्पित जयसिंह अग्रवाल ने बहुत मेहनत किया है और इस बिंदु को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से कोरबा मेडिकल कॉलेज के अस्तित्व को लेकर गंभीरतापूर्वक चर्चा किया। वर्तमान विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उदारतापूर्वक स्टॉफ और अन्य व्यवस्थाओं के लिए कोरबा सहित राज्य में खुलने वाले तीनों नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 348 पदों के सेटअप और 12 करोड़ रूपये के लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आनेवाले समय में चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आगे बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुरूप नगर पालिक निगम क्षेत्र के बरबसपुर में नवीन ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना हेतु कार्य प्रगति पर है तथा कोरबा के झुग्गी झोपड़ी मंे रहने वाले लोगो को भूमि का आवासीय पट्टा दिये जाने हेतु सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है।
इसी प्रकार अशोक वाटिका को ऑक्सीजोन के रिसोर्स के रूप में विकसीत किये जाने का कार्य प्रगति पर है। कोरबा के खिलाड़ियों के सुविधा हेतु प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम मंे खेल अकादमी की स्थापना किये जाने की घोषणा पर भी कार्य किया जा रहा है। राजस्व मंत्री ने बताया कि इस प्रकार मेडिकल कॉलेज सहित सभी घोषणा पर कार्य किया जा रहा है। जो कोरबावासियों के लिए सहायक सिद्ध होंगे।