रायपुर। मानसून को लेकर एक अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मानसून पहुंच गया है. अगले दो दिन में प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच जाएगा. यह जानकारी मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्री ने दी. उन्होंने बताया कि रायपुर और बिलासपुर होते हुए यह पेंड्रा पहुंच गया है. कल जांजगीर जिला पहुंच जाएगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 13 जून तक के लिए चेतावनी दी है. कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि शुक्रवार यानी 11 जून को मानसून की उत्तरी सीमा सूरत, नंदुरबार, रायसेन, दमोह, उमरिया, पेंड्रा रोड, बलांगीर, पूरी, कनिंग, कृष्णा नगर, मालदा तक पहुंच चुका है. दक्षिण पश्चिम मानसून के और आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति बना हुआ है. अगले 1-2 दिनों में छत्तीसगढ़ में सभी जगह पहुंचने की संभावना है.

एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे ओड़िशा और गंगेटिक पश्चिम बंगाल तट के ऊपर स्थित है. इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक है. इसके और प्रबल होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में ओड़िशा की ओर अगले 24 घंटे में आगे बढ़ने की संभावना है. एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है.

हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किमी ऊंचाई तक स्थित है. अभी अरब सागर से आने वाली पश्चिम हवा काफी प्रबल है, जिससे प्रचुर मात्रा में नमी युक्त हवा आ रही है.

12 जून को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी तथा एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की भी संभावना है. प्रदेश में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.