18 से 59 साल की उम्र के लोग कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त में लगवा सकते हैं। देश इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। ऐसे में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फ्री बूस्टर डोज का अभियान चलाया गया है। ये डोज 9 महीने के अंतराल पर लग रही थी। अब इसे 6 महीने के बाद लगाया जा सकता है।

आज जरूरत की खबर में हम बूस्टर डोज से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानेंगे। तो चलिए एक-एक करके शुरू करते हैं…

सवाल- फ्री बूस्टर डोज का मतलब क्या है?
जवाब-
 ICMR सहित कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की स्टडी में पता चला है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के करीब 6 महीने बाद शरीर में एंटीबॉडी का लेवल कम हो जाता है। वहीं बूस्टर डोज से इम्यून रिस्पॉन्स बढ़ता है। इसलिए बूस्टर डोज लेना जरूरी है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि कोरोना से बचने के लिए बूस्टर डोज लगवाना जरूरी है।

सवाल- फ्री में बूस्टर डोज कब से कब तक लगेगी?
जवाब- 
फ्री में बूस्टर डोज 15 जुलाई से लगनी शुरू हो गई है। यह सुविधा सिर्फ 75 दिन तक ही मिलेगी।

 

सवाल- फ्री में बूस्टर डोज कहां लगेगी?
जवाब-
 फ्री में बूस्टर डोज सिर्फ सरकारी सेंटर पर ही लगेगी। अगर आप किसी प्राइवेट अस्पताल या सेंटर में बूस्टर डोज लगवाते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे।

सवाल- प्राइवेट अस्पताल या सेंटर में बूस्टर डोज लगवाने का कितना खर्च आएगा?
जवाब- 
कुछ प्राइवेट अस्पताल से हमने बात की तो पता लगा कि बूस्टर डोज लगवाने में टोटल खर्च 350-400 रुपए के बीच आता है।

याद रखें कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, प्राइवेट अस्पताल बूस्टर डोज लगाने के लिए 150 रुपए से ज्यादा सर्विस चार्ज नहीं ले सकते हैं।

सवाल- फ्री में बूस्टर डोज लगवाने पर कौन सी वैक्सीन लगेगी?
जवाब- 
आपने पहली 2 डोज जिस वैक्सीन की ली है, वही वैक्सीन अब भी लगेगी। यानी पहले 2 डोज कोविशील्ड की लगवाई है तो बूस्टर भी कोविशील्ड की ही लगेगी। अगर शुरुआती 2 डोज कोवैक्सिन की ली है तो बूस्टर डोज भी कोवैक्सीन की ही लगेगी।

सवाल- क्या बूस्टर डोज लेने के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा?
जवाब- 
नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है।

सवाल- फ्री में बूस्टर डोज लगवाने के लिए क्या करना होगा?
जवाब- 
पहली और दूसरी डोज के लिए CoWin पोर्टल पर अकाउंट बना होगा।

दूसरी डोज लगवाने के 6 महीने बाद आपके पास CoWin से एक मैसेज आ जाएगा। उस मैसेज की लिंक पर क्लिक करें और वैक्सीन के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय यानी हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक बूस्टर डोज के लिए ऑफलाइन स्लॉट भी बुक किया जा सकता है।

सवाल- क्या कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स भी डोज लेने के बाद होते हैं?
जवाब- 
कुछ लोगों को ही इससे सीरियस एलर्जी की प्रॉब्लम होती है। कुछ को सांस लेने में परेशानी, लो बीपी, गले में सूजन या चकत्ते भी निकल आते हैं।

सवाल- बूस्टर डोज कब लगवा सकते हैं?
जवाब- 
दूसरा डोज लगवाने के 6 महीने के बाद आप बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।

सवाल- हाल ही में कोरोना संक्रमित होने वाले लोग बूस्टर डोज कब लगवा सकते हैं?
जवाब-
 कोरोना से ठीक होने के कम से कम 3 महीने बाद ही वैक्सीन की डोज ले सकते हैं। यानी दो डोज लेने के बाद आप संक्रमित हो गए थे तो रिकवर होने के 3 महीने बाद ही बूस्टर डोज ले सकते हैं।

सवाल- क्या गर्भवती महिलाएं लगवा सकती हैं बूस्टर डोज?
जवाब- 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवानी चाहिए।