रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. उम्मीद है कि जल्द से इस महामारी से निजात मिल सकेगा. लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरावने ही है. इसलिए कोरोना से मौत के इस सिलसिले पर लगाम लगाने की जरूरत है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2 हजार 829 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. जबकि 56 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
इन जिलों में अधिक कोरोना मरीज
आज रायपुर में 102, धमतरी में 101, बलौदाबाजार में 137, महासमुंद में 101, बिलासपुर में 85, रायगढ़ में 216, कोरबा में 106, जांजगीर में 178, मुंगेली में 128, सरगुजा में 240, कोरिया में 210, सूरजपुर में 202, बलरामपुर में 201, जशपुर में 162 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं.
कई जिलों में कोरोना वायरस से अधिक मौत
रायपुर में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हुई है. धमतरी में 4, बिलासपुर में 8, महासमुंद में 8, रायगढ़ में 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
देखें जिलेवार आंकड़े-