नई दिल्ली, । सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के फाइनल में तमिलनाडु ने शाहरुख खान की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक को मात देकर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 7 विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आखिरी गेंद पर शाहरुख के छक्के के दम पर तमिलनाडु ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर ट्राफी अपने नाम की। पिछले सीजन में भी ट्राफी पर टीम ने अपना कब्जा जमाया था। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी फाइनल में सोमवार 22 नवंबर को खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। साइ किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कर्नाटक को रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं दिया। 108 रन के स्कोर पर टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिया थे। नीचले क्रम में प्रवीन दुबे और एमबी दर्शन ने उपयोगी पारी खेलकर टीम को 151 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
अभिनव मनोहर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि प्रवीण ने 33 रन की पारी खेली। किशोर ने तीन तमिलनाडु के लिए तीन विकेट चटकाए जबकि संदीप वारियर, संजय यादव, टी नटराजन ने एक एक विकेट चटकाए। जगदीशन ने 41 रन की पारी खेली जबकि शाहरुख ने 33 रन की नाबाद पारी खेल टीम को चैंपियन बनाया।
शाहरुख की तूफानी पारी, छक्के से दिलाई जीत
फाइनल मैच में महज 15 गेंद पर 33 रन की तूफानी पारी खेलकर शाहरुख ने टीम को विजेता बनाया। बेहद रोमांचक मैच में तमिलनाडु को टीम ने वापसी कराई। आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। पहली पांच गेंद पर 11 रन बने थे आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी और शाहरुख ने जोरदार छक्का लगाकर मैच को स्टाइल से खत्म किया और टीम को ट्राफी जिताई।
24 गेंद पर 54 रन बना टीम को दिलाई जीत
जब मैदान पर शाहरुख ने कदम रखा तब टीम के 24 गेंद पर 54 रन की जरूरत थी। 15 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के के दम पर 33 रन बनाकर शाहरुख ने मैच पलटा और टीम को जीत दिलाई। लगातार दो सैयद मुश्ताक अली ट्राफी जीतने वाली दूसरी टीम बनी। इससे पहले कर्नाटक ने तमिलनाडु के पहले दो लगातार ट्राफी पर कब्जा जमाया था।