रायपुर। विशेषज्ञों के मुताबिक सौ दिन और कोरोना संक्रमण बढ़ेगा. प्रदेश में हालात अभी चिंता जनक है, सावधानी ही विकल्प है. बंद कोविड हॉस्पिटल फिर खोले जाएंगे, वहीं चार नए लैब खोलने की अनुमति दी गई है. प्रायवेट हॉस्पिटलों में निगरानी रखी जाएगी. पहले फेस में कई शिकायत सामने आई थी. यह बात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य में कोरोना संक्रमण समीक्षा करने के बाद कही.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ के बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए लालपुर और माना के कोविड केयर हॉस्पिटल खोलने की बात कही है. दुर्ग में पॉजिटिविटी कल 28% तक करीब चली गई, 900 से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं. यह बहुत बड़ी चिंता की बात है रायपुर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए लालपुरा, माना के अस्पतालों को चालू कर रहे हैं.