कोरबा 10 जुलाई 2021/ जिले में संचालित तीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 15 जुलाई 2021 को सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले पात्र विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी पहचान पत्र एवं एक प्रति पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत कर प्रवेश पत्र अपने क्षेत्र के संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उक्त परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि एकलव्य प्रवेश चयन परीक्षा 2021-22 के लिए जिले में चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। चयन परीक्षा में कुल 865 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र शासकीय पीडब्ल्यूडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कोरबा में रोल नंबर 121001 से 121208 तक कुल 208 परीक्षार्थी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में रोल नंबर 121209 से 121521 तक कुल 313 परीक्षार्थी, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा में रोल नंबर 121522 से 121693 तक कुल 172 परीक्षार्थी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा में रोल नंबर 121694 से 121865 तक कुल 172 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
क्रमांक 397/सुजीत सिंह/रात्रे/