बिलासपुर। चोरी की शिकायत करने के बाद भी थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया. इस लापरवाही पर बिलासपुर आईजी ने हरदीबाजार थाना प्रभारी को निलंबित करने के साथ उसकी एक वेतन वृद्धि रोकने का भी आदेश दिया है. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल मचा हुआ है.
बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम धतूरा, हरदीबाजार निवासी हनुमान सिंह नैतिक ने 27 दिसंबर 2020 को चोरी होने की शिकायत लेकर हरदीबाजार थाना पहुंचा था. लेकिन थाना में न तो रिपोर्ट लिखी गई और न ही पावती दी गई. कुछ दिनों बाद सुनसान जगहों से टूटा हुआ टीवी, फ्रीज मिलने से थाना स्टाफ मौके पर भी गया, लेकिन इसके बाद भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.
प्रार्थी की शिकायत पर आईजी डांगी ने कोरबा एसपी से मामले की जांच कर रिपोर्ट करने निर्देश दिए. जांच में प्रार्थी की शिकायत सही पाई गई, जिससे छह माह बाद मामले में एफआईआर दर्ज किया गया. इसके साथ ही जांच में थाना प्रभारी की लापरवाही भी पाई गई. इस पर आईजी ने निरीक्षक रमेश कुमार पांडेय को निलंबित करने के साथ एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया.