प्रभारी सचिव श्री अंबलगन पी. ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण

कोरबा / प्रभारी सचिव श्री अंबलगन पी. ने कोरबा जिला प्रवास के दौरान विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत कनकी में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के साथ प्रभारी सचिव ने स्कूल में पहुंचकर स्कूल के प्राचार्य श्री एस.आर.खरे से स्कूल मंे पदस्थ शिक्षकों और अध्ययनरत विद्यार्थियों के बारे में जानकारी ली। श्री अंबलगन ने स्कूल के सभी कमरों का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद स्कूल के शिक्षकांे और पालक समिति के सदस्यों ने प्रभारी सचिव को स्कूल के जर्जर होने की जानकारी दी। प्राचार्य श्री खरे ने बताया कि शाला भवन 1984 में बनाया गया था और अब यह जीर्ण-क्षीर्ण हो गया है। शिक्षकों ने विद्यार्थियांे की सुरक्षा और पढ़ाई सुचारू रूप से कराने के लिए इस जर्जर भवन को तोड़कर नया भवन बनाने की मांग की। श्री अंबलगन पी. ने तत्काल मौके पर ही कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को भवन की स्टैªंथ या मजबूती जांच कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भी तत्काल मौके पर मौजूद ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों का दल बनाकर भवन की जांच कर तीन दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिले के प्रभारी सचिव ने इस तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेते हुए आवश्यकतानुसार भवन की मरम्मत या डिसमेंटल कर नया भवन बनाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने भी तत्काल इस पर सहमति जताते हुए त्वरित कार्यवाई करने का आश्वासन प्रभारी सचिव को दिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कवंर, एसडीएम कोरबा श्री हरिशंकर पैकरा, एसडीएम कटघोरा श्री नंदजी पाण्डेय, जिला खाद्य अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री बसंत कुमार, सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री एस.के.जोशी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

प्रभारी सचिव श्री अंबलगन और कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने स्कूली विद्यार्थियों से भी बात की और उन्हें मन लगाकर पढ़ने की समझाईश दी। प्रभारी सचिव ने विज्ञान विषयों की प्रयोगशालाओं, शिक्षकांे की पढ़ाने की शैली, खेलकूद आदि के बारे में भी विद्यार्थियों से पूछा। श्री अंबलगन ने विद्यार्थियों की मांग पर स्कूल परिसर में मवेशियों के घुसने पर रोक लगाने के इंतजाम करने के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिए। श्री अंबलगन ने कनकी के पूर्व माध्यमिक शाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला के पुराने जर्जर भवन को तत्काल डिसमेंटल करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने आवश्यकतानुसार पूर्व माध्यमिक शाला के लिए नया भवन बनाने का आकलन करने के लिए भी कहा। उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र में शासकीय भवनों और परिसरों के आसपास अवैध कब्जों को भी हटाने की कार्रवाई करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया।