बरपाली और जिल्गा में मचाया उत्पात

कोरबा|

वन मंडल कोरबा के कुदमुरा व करतला परिक्षेत्र में घूम रहा दंतैल हाथी रोज जगह बदल रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पहले तराईमार में बाड़ी को नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद करतला परिक्षेत्र के पीड़िया में कटहल व केले को चौपट कर दिया। इस क्षेत्र में किसान बाड़ी में सब्जी की फसल लेते हैं। जिसे दंतैल हाथी नुकसान पहुंचा रहा है।

पीड़िया के बाद वह बांस बाड़ी पहुंच गया था। अब शनिवार की रात बरपाली, जिल्गा पहुंच गया। यहां भी बाड़ी को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को सतर्क करती रही। वन विभाग का कहना है कि जिस क्षेत्र में दंतैल है, उसके आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है। ग्रामीण जंगल न जाएं।