रांची। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर रांची के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय कुमार के बयान को तोड़ मरोड़ कर आधा बयान सोशल मीडिया में अपलोड करने का आरोप लगा कर स्मृति ईरानी व दो अन्य पर एफआईआर दर्ज करवाई है।

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय प्रीति गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव के ठीक पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय कुमार की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।। उनके बयान के एक मिनट के वीडियो में से सिर्फ 10 सेकेंड के वीडियो को कांट-छांट कर सोची समझी साजिश के तहत पेश किया गया है। जो की आईपीसी की धारा 153-ना 415, 469,499,500 505(2) के तहत कानून का उल्लंघन है।कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एसा करके कांग्रेस पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय कुमार की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। एसा कर बीजेपी ने आदिवासी समाज के साथ राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का भी अपमान किया है। एफआईआर दर्ज करवाते समय प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि अजय कुमार ने अपने भाषण में राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों याने यशवंत सिन्हा व द्रोपदी मुर्मू की तारीफ की थी। उसे भाजपा नेताओं ने साजिशन एडिट कर प्रसारित किया है।