नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना वैक्सीन की कमी लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश भारत आज वैक्सीन की कमी से क्यों जूझ रहा है. हमारे यहां जनवरी में पहला ऑर्डर क्यों दिया गया. जबकि दूसरे देश 2020 में ऑर्डर दे चुके थे.

प्रियंका गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि जनवरी में 3.5 करोड़ वैक्सीन के ऑर्डर दिया था. 6 करोड़ वैक्सीन एक्सपोर्ट क्यों की गई ? 3 महीने में 6 करोड़ वैक्सीन क्यों भेजीं. आपको जनता को जवाब देना पड़ेगा. जनता को जवाब देना सरकार की ड्यूटी है. ट्विटर पर अपने वीडियो में कांग्रेस महासचिव ने सरकार से सवाल किया है कि भारत सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों देने का काम किया? जबकि दुनिया के दूसरे देशों ने 2020 के मध्य में ही ऑर्डर देने शुरू कर दिया था. हमारी सरकार ने क्यों जनवरी से मार्च 2021 के बीच 6 करोड़ वैक्सीन निर्यात करने का काम किया, जबकि उस वक्त तक अपने देश में सिर्फ 3.5 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई थी. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारत सरकार को देश की जनता के सवालों के जवाब देने होंगे. हमें उनसे सवाल पूछने होंगे और उन्हें जवाब देना होगा.