राज्य सरकार ने जारी किये गाइडलाइंस

Norovirus : अभी कोरोना का असर खत्म भी नहीं हुआ था कि केरल में एक और संक्रामक वायरस ने हड़कंप मचा दिया है। यहां के वायनाड जिले में नोरोवायरस संक्रमण के कई मामलों की पुष्टि हुई है। दो हफ्ते पहले वायनाड जिले के पुकोडे में एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय के लगभग 13 छात्रों में दुर्लभ नोरोवायरस संक्रमण (Norovirus) पाया गया था। इसकी गंभीरता के देखते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Veena George) ने शुक्रवार को नोरोवायरस को लेकर दिशानिर्देश जारी किए। वैसे वीना जॉर्ज ने कहा कि फिलहाल नोरोवायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सभी लोगों के लिए सतर्क रहना जरूरी है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक हालात को नियंत्रण में लाया जा चुका है और आगे प्रसार की सूचना नहीं है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यहां स्वास्थ्य अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की और वायनाड की स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्री ने अधिकारियों को इसके प्रसार को रोकने के लिए गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिया। इसमें कहा गया है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन सभी को सतर्क रहना चाहिए। साथ ही इससे बचाव के लिए पीने के पानी के स्रोतों को साफ और स्वच्छ बनाये रखने की जरूरत है।