नयी दिल्ली 19 मई 2021। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा हर दिन खतरनाक होता जा रहा है। 24 घंटे में देश भर में 4529 मरीजों की मौत हुई है, ये भारत में एक दिन में सर्वाधिक मौत का रिकार्ड है, इससे पहले कल 4329 लोगों की मौत हुई थी, जो मौत का सर्वाधिक आंकड़ा था। देश में नये मरीजों की संख्या में तो कमी आयी है, लेकिन मौत के आंकड़ों ने पूरे देश को थर्राकर रख दिया है। छत्तीसगढ़ में भी 24 घंटे में 153 लोगों की जान गयी है। छत्तीसगढ़ देश का छठा सर्वाधिक मौत वाला राज्य है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.67 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि 4529 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं, इस दौरान 3.89 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. भारत में बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट ) की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ा है लेकिन मौतों की संख्या में गिरावट नहीं है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में जिन राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें हुई है, उनमें  महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1291 मौतें हुई है, वहीं कर्नाटक में 525, तमिलनाडू में 364, उत्तर प्रदेश में 255, पंजाब में 231, दिल्ली में 265, छत्तीसगढ़ में 153, राजस्थान में 146, हरियाणा 124 मौतें हुई है।