इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में ढाबे में तोड़फोड़ कर चाकू लहराने वाले आरोपियों को पुलिस ने अनोखी सजा दी है. पुलिस ने आरोपियों से उसी ढाबे में साफ-सफाई और झाड़ू लगवाई है. जिस ढाबे में बदमाशों ने तोड़फोड़ कर चाकू लहराया था. जिससे आम जनता में बदमाशों के प्रति खौफ कम हो सके. पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है.
दरअसल पिछले दिनों खजराना थाना क्षेत्र के एक ढाबे में कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ कर ढाबा संचालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. ढाबे के बहार चाकू लहराकर ढाबा संचालक को धमकी देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
जब आरोपी पकड़ में आए तो पुलिस ने आरोपियों से उसी ढाबे में झाड़ू लगवाई. जिस ढाबे में आरोपियों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों से ढाबे संचालक से माफी भी मंगवाई. आरोपियों ने माफी मांगते हुए कहा कि गुंडा गर्दी करना पाप है, पुलिस सबकी बाप है!
खजराना टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक होटल में तोड़फोड़ करने वाले सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रफीक पाउडर, छोटू उर्फ फरीद उर्फ शाहरुख, आसिफ और एक नाबालिग लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से गलती की माफी भी मंगवाई गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.