शहर से लेकर जिले में सड़कों की स्थिति खराब है। ठेकेदार सड़कों को बनाने के लिए लापरवाही बरत रहे हैंएनिर्माण की गति भी धीमी है और निर्माण भी घटिया है। ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता को किस कदर ताक पर रख दिया जाता है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है रायगढ़ जिले अंतर्गत नवघटा से छैलपोरा तक के सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार तय मानकों के तहत सड़क का निर्माण नहीं कर रहा है।

मुनाफे के चक्कर में घटिया माल का उपयोग किया जा रहा है। जिससे सड़क समय से पहले उखड़ने लगेगी। घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीण भड़क गए और आपत्ति जताते हुए कार्य रुकवा दिया। जिसके संज्ञान में आते ही अधिकारी और ठेकेदार वहां पहुंचे और बेहतर काम करने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण माने और इस मार्ग पर सड़क निर्माण का काम दोबारा शुरू हो सका।