नईदिल्ली  I कश्मीर घाटी में रातभर चली दो मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने और तीन दहशतगर्दों को मार गिराया है। इनमें कुपवाड़ा में लश्कर के पाकिस्तानी समेत और दो आतंकी मारे गए हैं। यहां रविवार को दो पाकिस्तानी दहशतगर्द मारे गए थे। कुपवाड़ा में चार आतंकी मारे गए हैं। वहीं, पुलवामा में एक दहशतगर्द मारा गया।

मारे गए सात आतंकियों में छह लश्कर और एक जैश का

बीते 24 घंटे में तीन पाकिस्तानी आतंकियों समेत सात दहशतगर्दों को मार गिराने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है। इससे पहले रविवार को दो आतंकी कुलगाम में मारे गए थे। मारे गए सात आतंकियों में छह लश्कर और एक जैश का था। इस साल अब तक 32 पाकिस्तानी समेत 114 दहशतगर्दों को मार गिराया गया है।

छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि कुपवाड़ा पुलिस ने रविवार को शोपियां निवासी आतंकी शौकत अहमद शेख को गिरफ्तार किया था। उससे की गई पूछताछ से पता चला कि लोलाब इलाके में पाकिस्तानी आतंकी छुपे हैं। सुरक्षा बल उसे साथ लेकर आतंकी ठिकाने पर पहुंचे तो छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया

जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया। रातभर घेराबंदी रखी गई और सोमवार को दोबारा शुरू हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी और शौकत मारे गए। सभी आतंकी लश्कर के थे। मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों की शिनाख्त बांबर खान, अल बख्श व आफताब भाई के रूप में हुई है।

पुलवामा के चटपोरा में रातभर चली मुठभेड़

कुपवाड़ा में मारे गए आतंकियों से दो एके राइफल, एक एम-4 राइफल तथा तीन ग्रेनेड बरामद किए गए। वहीं, पुलवामा के चटपोरा में रातभर चली मुठभेड़ के बाद सोमवार को लश्कर आतंकी सुहैल अहमद खान निवासी मैदान चौगल हंदवाड़ा को मारने में सफलता मिली।

उसके पास से हथियार बरामद किए गए

उसके पास से हथियार बरामद किए गए। आईजी ने बताया कि रविवार को कुलगाम में दो आतंकी मारे गए थे। इनमें से एक जाकिर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के साथ था। अभी यहां और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इस वजह से तलाशी अभियान जारी है।

आईईडी विस्फोट का मास्टरमाइंड था शौकत

पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा में मारा गया आतंकी शौकत शोपियां के शेडो इलाके में निजी वाहन में आईईडी विस्फोट के पीछे का मास्टरमाइंड था जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। जांच में पता चला है कि वह आतंकियों को लोलाब से शोपियां लाता और ले जाता था। साथ ही हथियारों की भी सप्लाई करता था।