• विस अध्यक्ष डा महंत ने जिलाधीश को दिये निर्देश
  • ट्रस्ट पदाधिकारी ज्ञान सिंह राजपाल ने डा महंत को सौंपा माँग पत्र

कोरबा(पाली):-जिले की पहचान धार्मिक पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ को संवारने और सर्वसुविधा बनाने के लिए विस अध्यक्ष डा चरण दास महंत ने जिलाधीश को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं ।

चैतुरगढ़ स्थित आदिशक्ति मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर की पूजा एवं देखरेख विकास समिति
धार्मिक व जन कल्याण ट्रस्ट के सक्रिय पदाधिकारी ज्ञान सिंह राजपाल सहित प्रतिनिधि मंडल ने गत दिनों रायपुर जाकर चैतुरगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों संबंधित 13 बिंदु पर कार्यवाही की मांग को लेकर विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात की  और उन्हें माँगपत्र सौंपा था। मौके पर उपस्थित राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने भी उक्त मांगों का समर्थन किया । डॉ महंत ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पत्र जिलाधीश कोरबा को प्रेषित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए। पाली से चैतुरगढ़ सड़क मार्ग के चौड़ीकरण,पेयजल व्यवस्था, विद्युतीकरण, रोपवे, प्रवेश द्वार निर्माण, हेलीपैड निर्माण, पर्यटक विश्राम गृह, मोबाइल टावर की स्थापना, नेचर सफारी,  औषधीय पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन केंद्र का निर्माण,पुलिस सहायता केंद्र आदि अन्य मांग प्रमुख है। उल्लेखनीय है कि इस इस वर्ष के शुरुआत में ही तत्कालीन जिलाधीश श्रीमती किरण कौशल ने सतरेंगा की तर्ज पर चैतुरगढ़ के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करने के लिए  कार्य योजना तैयार कर उसे मूर्त रूप देने प्रयास भी किया था किंतु करोना महामारी की दूसरी लहर  के कारण फिलहाल कार्ययोजना ठंडे बस्ते में है। विसअध्यक्ष डा महंत का लंबे समय से मां महिषासुर मर्दिनी के प्रति गहरी आस्था रही है इसी कारण मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाई हेतु उन्होंने जिलाधीश को पत्र लिख कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।