रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की लहर तबाही मचा रही है. ये लहर ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 10 हजार 521 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 82 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में राहत भरी खबर ये है कि 5 हजार 707 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अबतक प्रदेश में 3 लाख 48 हजार 121 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 4 हजार 899 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार 277 है. जबकि आज 40 हजार 178 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
कई जिलों में कोरोना की लहर
रायपुर जिले में अकेले 2833 कोरोना मरीज सामने आए है. दुर्ग में 1650, राजनांदगांव में 759, बिलासपुर में 624, कोरबा में 455 और महासमुंद में 354 मिले हैं.
कई जिलों में कोरोना से मौत
रायपुर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस से रविवार को राजधानी में 37 लोगों की मौत हुई है. राजनांगांव में 5 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में 9 लोगों ने दम तोड़ दिया. धमतरी में 4 लोगों की डेथ हुई, जबकि कवर्धा में 6 लोग जिंदगी से जंग हार गए. कोरबा में 3, रायगढ़ में 3 मौत हुई है.