जांजगीर-चांपा/गरियाबंद। कलेक्टर ने जांजगीर-चांपा में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, जिले में 13 अप्रैल शाम 6 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, जो 23 अप्रैल की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा.

वहीं गरियाबंद कलेक्टर ने भी जिले में लॉकडाउन लागने का आदेश निकाला है. यहां 13 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लगाया गया है. प्रदेश में आज सूरजपुर, सरगुजा और बिलासपुर में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया गया है.

सभी जिलों में 10 दिनों के लिए तालाबंदी की गई है. इस दौरान जिले की सीमाएं सील रहेगी. इस अवधि में सिर्फ मेडिकल दुकान संचालित होगी. वहीं दूध वालों को सुबह दो घंटे और शाम डेढ़ घंटे छूट दी गई है. किराना और सब्जी की दुकानें नहीं खुलेगी. हालांकि पेट्रोल पंप व मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.

बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को 493 नए मरीज मिले थे. जबकि 1866 एक्टिव केस है. वहीं गरियाबंद में 193 नए मरीज की पहचान की गई. 1072 मरीज सक्रिय है.