उमस और गर्मी में हुआ इजाफा, वर्षा का नहीं बन रहा कोई सिस्टम
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों बारिश रूठ सी गई है. दिन में कभी कभार बादल जरूर छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. पिछले एक सप्ताह पहले हल्की बारिश हुई थी. उसके बाद लगातार दिन में कड़क धूप खिल रही है. इससे उमस और गर्मी में इजाफा हुआ है. प्रदेश में बारिश का अभी कोई सिस्टम भी नहीं बन रहा है. जिससे बारिश होने की उम्मीद कम है.
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सिर्फ दक्षिणी हिस्सों में ही बारिश संभावित है, लेकिन पूरे प्रदेशभर में अच्छी बारिश को लेकर कोई सिस्टम फिलहाल के लिए नहीं बन रहा है. बारिश को लेकर मौसम विज्ञानी एस के अवस्थी ने कहा कि ओडिशा के तट पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.
इसके अलावा बाकी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. बारिश सिस्टम पर निर्भर होता है, लेकिन अभी कोई ऐसा तगड़ा सिस्टम नहीं बन रहा है. जिससे पूरे प्रदेश में सामान्य वर्षा हो. लो प्रेशर एरिया की वजह से छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग में भारी वर्षा संभावित है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आंकड़े भी जारी किए है. 1 जून से 28 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में 901.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन प्रदेश में केवल 772.7 मिमी बारिश ही हो पाई है. छत्तीसगढ़ में बालोद, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, कांकेर, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव और सरगुजा ये 11 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है.
वहीं बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर चाम्पा, कबीरधाम, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, नारायणपुर, सूरजपुर ये 15 जिलों में सामान्य बारिश हुई. छत्तीसगढ़ में एक मात्र सुकमा ही ऐसा जिला है, जहां सामान्य से 45 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई.