रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़े हालात के बाद से ही राज्य सरकार निशाने पर है. भाजपा सांसद सुनील सोनी ने भी सरकार पर हमला बोला है. सोनी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि कोरोना के नाम पर शराब पर लगाए गए सेस और सेस से वसूले गए 400 करोड़ में एक रुपया भी खर्च नहीं किया.
सांसद सोनी का कहना है कि यह महज एक आरोप नहीं है, बल्कि सच है. मैं इसमें कोई राजनीति भी नहीं कर रहा हूँ. मैं दावे के साथ कह रहा हूँ कि सरकार ने सेस के पैसे का इस्तेमाल कोरोना से बचाव के लिए नहीं किया है. सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए.
रेमडेसिविर की कमी है- सुनील
उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कहा कि यह सही है कि छत्तीसगढ़ में कमी है. लेकिन कमी को दूर करने के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से प्रयासरत् हूँ. केंद्र सरकार को लगातार छत्तीसगढ़ की स्थिति से अवगत करा हूँ. दिल्ली के अधिकारियों से सतत् संपर्क में हूँ. मैंने एचएलएल के प्रमुख राजेश्वर भी बात की है.
जल्द कमी दूर होगी- सांसद सुनील
रेमडेसिविर बनाने वाली एक और कंपनी के प्रमुख बेनी से भी बात की है. साथ ही मैंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी आग्रह किया है कि वे भी इस दिशा में कंपनी प्रमुखों से बात करें. सांसद सोनी कहते हैं कि बीते दो दिनों से रेमडेसिविर की आपूर्ति होने लगी है. लेकिन अभी इंजेक्शन की आपूर्ति अपर्याप्त है. इससे और बढ़ाया जा रहा है. संभावना है कि अगले कुछ दिनों में कमी दूर कर ली जाएगी.