आगरा. जीवनसाथी की खोज में शादी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले आगरा के एक अधिवक्ता सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गए. अधिवक्ता से वीडियो कॉल करके उनका वीडियो बनाया गया. फिर उनके वीडियो को अश्लील वीडियो से जोड़ कर अधिवक्ता के नंबर पर वाट्सएप कर दिया गया. उसके बाद उसे ब्लैकमेल किया गया. एक युवती के द्वारा अधिवक्ता को वाट्सएप पर मैसेज किया और वीडियो डिलीट करने के लिए पैसे की मांग की गई.

अधिवक्ता आगरा के जिला एवं सत्र न्यायलय में वकालत करते है. उन्होंने बताया कि शादी के लिए शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर 1562 रुपए में पंजीकरण कराया था. उनसे सत्यापित फ़ोटो, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी ली गई थी. उसके बाद उन्हें डायमंड प्लस सदस्यता मिली. इससे वह 330 सदस्यों के मोबाइल नंबर और ई-मेल पर प्रस्ताव भेज सकते थे. 6 जनवरी को उनके पास एक युवती ने विवाह का प्रस्ताव भेजा. उसके बाद वाट्सएप पर वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल पर युवती न्यूड हो गई. उनसे भी न्यूड होने के लिए कहा गया.

शादी डॉट कॉम के सीईओ से भी की शिकायत
इस मामले को लेकर अधिवक्ता ने इसकी शिकायत कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर की. जब कोई समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल से फ़ोन करके, वाट्सएप और ट्वीट के माध्यम से इसकी शिकायत की. जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. 08 जनवरी को भी अन्य युवती ने ऐसा करा. इस बार शिकायत करने पर सीईओ ने उनके ही संलिप्त होने का आरोप लगाया.

एडीजी ने दिए मुकदमे के आदेश
अधिवक्ता को 06 और अन्य युवतियों ने इसी तरह मैसेज और वीडियो कॉल करके अश्लीलता परोसी. जिसकी शिकायत अधिवक्ता के द्वारा एडीजी से की गई. एडीजी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद मुकदमे के आदेश कर दिए. एडीजी के आदेश के बाद थाना न्यू आगरा में शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल के साथ ही अन्य 09 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

5100 दो तभी वीडियो होगा डिलीट
अधिवक्ता का कहना है कि 12 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक युवती ने अश्लील वीडियो भेजा. जिसमें एडिटिंग करके उनका चेहरा लगाया गया है. वाट्सएप्प पर युवती के द्वारा अधिवक्ता से वीडियो डिलीट करने के एवज में 5100 रुपए की मांग की गई. वहीं 15 जनवरी को एक व्यक्ति ने कॉल किया. उसने अपना नाम विक्रम गोस्वामी बताया और खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए अधिवक्ता से वीडियो के संबंध में बात की.