मुख्यमंत्री से पूछे सवाल
कोरबा/पाली:-प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं जिला भाजपा के निर्देशानुसार भाजपा मंडल पाली शक्ति केंद्र सिल्ली में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत द्वारा क्या हुआ तेरा वादा पूछता है छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रमुख थीम था सवाल जनता पूछेगी भूपेश जी जवाब देना होगा,इस कार्यक्रम के तहत सिल्ली पंचायत शक्ति केंद्र में कार्यक्रम किया गया जहां गली मोहल्लों के घरों में जाकर प्रदेश सरकार की नाकामी एवं वादाखिलाफी पर सवाल किया गया,सिल्ली ग्राम पंचायत में उक्त कार्यक्रम हेतु पार्टी से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरीविजय बहादुर जगत जी , पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा की गई ।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस झूट की राजनीति कर रही है शराब बंदी,युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता,पट्टा, बोनस,बिजली बिल हाफ जैसे वादा करके भुपेश सरकार ने सत्ता हासिल किया है और अब सत्ता मिलने के बाद अपने सभी बांतों से मुखर गई है,प्रदेश में अराजकता का माहौल है और प्रदेश में माफियाओं के राज है,
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिलामंत्री विजय बहादुर जगत,गोविंद दाऊ पटेल, हीरा बाई , निर्मला , प्रीति संगीता बाई, सुनीता बाई, मुन्नी बाई, देव कुमारी ,,सुनीता बाई ,रंजीता बाई,ब हुरा बाई, मील बाई सहेतरीन बाई, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।