कोरबा के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बस स्टैंड में कई प्रकार की समस्याएं बनी हुई है। इसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई वर्ष बीतने के बाद भी यहां सुविधाएं नहीं दी गई। बस संचालक चाहते हैं कि यहां पर हर हाल में पुलिस ड्यूटी पॉइंट शुरू किया जाना चाहिए।

पूर्ववर्ती मध्य्प्रदेश के समय में कोरबा में S A D A के द्वारा करोडों की लागत से बनाया गया बस स्टैंड कई मामलों में उपेक्षित हो रहा है । हर तरफ दुर्गति ये दिखाती है कि बस स्टैंड को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है। बृजेश त्रिपाठी इसके लिए बस स्टैंड में सुधार कार्य व धुलाई को जिम्मेदार मानते है। उनका मानना है कि अगर सिक्युरिटी गार्ड यहाँ रखा जाता तो तस्वीर कुछ और होती। त्रिपाठी ने पानी, बिजली और महिलाओं के लिए प्रसाधन गृह सहित पुलिस ड्यूटी पॉइंट की स्थापना पर भी जोर दिया।आशीष गुप्ता ने भी पुलिस सुरक्षा की वकालत की। बस स्टैंड से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से लेने के साथ अधिकारियों को उचित कदम उठाने के बारे में सोचना चाहिए।