रायपुर। कोरबा में ट्रिपल मर्डर केस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हत्यारा और कोई नहीं मृतक के बड़े भाई का साला निकला. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल एक व्यक्ति फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

दरअसल, उरगा थाना क्षेत्र के भौसमा गांव में अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कवंर के पुत्र हरीश कंवर, पत्नी सुमित्रा कंवर, पुत्री आशी कंवर की हत्या सुबह कर दी गई. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले को संज्ञान में लिया. सूचना मिलते ही तत्काल एसपी, आईजी से त्वरित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

निर्देश के कुछ घंटे बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को धर दबोचा. चौंकाने वाली बात है कि तीन लोगों का हत्यारा मृतक के बड़े भाई के साला निकला. बताया जा रहा है कि हत्या में शामिल एक व्यक्ति फ़रार है. पुलिस गिरफ़्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसकी पुष्टि की है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरबा के एसपी और आईजी को तत्काल निर्देशित किया गया है कि गंभीरता से कार्रवाई की जाए, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के एक आरोपी को पकड़ लिया है. एक फरार पुलिस तलास में जुट गई है.

गृहमंत्री ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या पैसों का लेन देन का मामला सामने आ रहा है. आगे पूछताछ में हत्या के कारण खुलासा हो पाएगा. जो आरोपी पकड़ा गया है वो मृतक के बड़े भाई का साला है. उसके साथ एक और व्यक्ति था जो अभी फरार है. पुलिस तलाश में जुट गई है.

बता दें कि घटना के बाद घटना मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राज किशोर प्रसाद और अन्य कांग्रेसी नेता पहुंचे थे.