कानपुर। कल देर रात से ही कानपुर के मुर्दाघर में और अस्पताल में आंसुओ का सैलाब आया हुआ है। कोई अपने परिवार को खो चूका है तो कोई किसी अपने की तलाश में अस्पताल में चक्कर काट रहा है। कोई दिल की धडकनों को संभालता हुवा मुर्दाघर में पड़ी लाशो में किसी अपने की तलाश कर रहा है। न मिलने पर उसके चेहरे पर एक सुकून दिखाई दे रहा है। बहाने माँ को पकड़ कर रो रही है। तो माँ को बेटे दिलासा दे रहे है। कल देर रात से ये सिलसिला चल रहा है। जब मौत बनकर सड़क पर ई-बस ने खुशहाल कई ज़िन्दिगियो में कोहराम मचा दिया है।
रविवार को देर रात जब सर्द सियाह अँधेरे और सनसनाती सर्द रातो में लोग अपने घरो में जाने की जल्दी में थे तभी घंटाघर से टाटमिल चौराहे तक इलेक्ट्रिक बस मौत बनकर दौड़ पड़ी। इस दरमियान उसने आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारी और 15 लोगों को रौंद दिया। आखिर में बीच चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराते हुए डंपर में घुस गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नौ लोग घायल हैं। घायलों में कइयों की हालत गंभीर है। देर रात मृतकों में चार की पहचान हो सकी थी। सुबह होने तक दो अन्य की शिनाख्त बाकि है।
ददर्दनाक घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्ति की है तथा घायलों को मुआवजा देने की मांग भी की। घटना करीब रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है जब एक इलेक्ट्रिक बस तेज रफ्तार में घंटाघर चौराहे से टाटमिल की तरफ जा रही थी। पुल उतरते ही बस विपरीत दिशा में चालक ने दौड़ाना शुरू किया और जो बीच में आया उसको रौंद डाला। टाटमिल चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ में टक्कर मारी और फिर चकेरी की तरफ से आ रहे डंपर से जा टकराई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना होने के बाद बस का चालक बस छोड़कर भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गया।