नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है, अब ये लॉकडाउन 24 मई को खुलेगा। इससे पहले की गई घोषणा के हिसाब से सोमवार 17 मई को सुबह 7 बजे लॉकडाउन खुल जाना था मगर कोरोना संक्रमण को देखते हुए उनकी ओर से एक सप्ताह के लिए इसे और बढ़ा दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के हवाले से बताया गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह और लॉकडाउन बढाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बाकी चीजें यथावत जारी रहेंगी। लॉकडाउन के लिए पहले से निर्देश दिए गए थे वो वैसे ही लागू रहेंगे। ये तीसरा मौका है जब लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इससे पहले दो बार इन तारीखों को आगे बढ़ाया जा चुका है।
राजधानी में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण दर लगातार घट रही है। शनिवार को 38 दिनों में सबसे कम 6430 नए मामले आए। इस वजह से संक्रमण दर भी 12.40 फीसद से घटकर 11.32 फीसद पर पहुंच गई। इससे पहले सात अप्रैल को दिल्ली में 5506 मामले आए थे, लेकिन उस वक्त 90,201 सैंपल की जांच हुई थी। इसके मुकाबले पिछले 24 घंटे में करीब 37 फीसद सैंपल की जांच कम हुई। पिछले 24 घंटे में 11,592 मरीज ठीक हुए हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी है। हालांकि, संक्रमण दर में कमी होने के बावजूद अब भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। शनिवार को भी 337 मरीजों की मौत हो गई।