बिलासपुर/जिले के हृदय स्थल गोल बाजार में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब देर रात यहाँ स्थित पूजन सामग्री की दुकान में भीषण आग लग गई,जिसके बाद आनन-फानन में आगजनी की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस को दी गई,वही सूचना पर पहुंची दमकल आग पर काबू पाने मशक्कत करती रही पर तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था।
आगजनी की घटना के बाद व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी और 3 दमकल की मदद भीषण आग पर काबू पाने प्रयास किया गया ,लेकिन दुकान का शटर नही खुलने से दिक्कत हो रही थी,जिसे देखते हुए मौके पर एक्सीवेटर बुलाया गया,जिसकी मदद से शटर और सामने के हिस्से को तोड़ा गया,वही इस आगजनी की घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और आदेश लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
बताया जा रहा है कि जिस दुकान में आग लगी थी वो नेहरू चौक स्टेट बैंक के पास रहने वाले अविनाश अग्रवाल पिता आर के अग्रवाल उम्र 25 वर्ष की थी जो गोल बाजार में श्री विश्वनाथ पूजन सामग्री के नाम से पूजन सामग्री की दुकान का संचालन करते थे,जहां देर रात आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है।