रायपुर :- बूढ़ादेव का पूजन कर प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे अजजा वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में जब तक माननीय उच्च न्यायालय के स्थगन समाप्त नहीं हो जाता, तब तक पदोन्नति में रोक लगाने हेतु, फर्जी जाति प्रमाण-पत्र धारकों को बर्खास्त करने, नियम विरुद्ध पदोन्नति देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु रायपुर में धरना, प्रदर्शन और रैली निकालकर विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा । यह बात छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांतीय महासचिव मोहन कोमरे ने बताया उन्होंने आगे बताया कि मान. श्री कवासी लखमा, केबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में  श्री  माननीय श्री लखेश्वर बघेल, अध्यक्ष, माननीय संतराम नेताम, माननीय विक्रम मंडावी, उपाध्यक्ष, बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण, माननीय श्री शिशुपाल सोरी, माननीय श्री इंद्रशाह मंडावी, संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन आदि के साथ संघ के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से चर्चा किए तथा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय श्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं विभागीय सचिवों से भी चर्चा किया गया । कोई हल नहीं निकलने के कारण संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने चतुर्थ चरण का आंदोलन जारी रखने हेतु एकमत हुए और 26 जुलाई  (सोमवार) को बूढ़ा तालाब स्थित बूढ़ादेव का पूजन कर प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे । धरना स्थल स्थित मंच में सभी जिलाध्यक्ष अपनी-अपनी बात रखेंगे । उसके बाद रैली के रूप में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर विधानसभा तक प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपेंगे । संघ के इस प्रदर्शन एवं रैली में सर्व आदिवासी समाज, छत्तीसगढ़ सहित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,सामाजिक, कर्मचारी  संगठन समन्वय समिति समर्थन  देकर शामिल हो रहे हैं ।