रायपुर 1 मार्च,2022– प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेश के बेरोजगारों के लिये अच्छी खबर हैं। व्यापम जल्द ही पटवारी के 301 पदों पर भर्ती के लिये भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त हो चुकी हैं जिसके बाद इस परीक्षा का आयोजन होगा। राज्य के 24 जिलों के लिए कुल 301 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती में सिर्फ जिले के मूल निवासी ही पात्र होंगे। अर्थात जिस जिले का निवास प्रमाण पत्र अभ्यर्थियों के पास होगा अभ्यर्थी सिर्फ उसी जिले के लिये फार्म भरने के पात्र होंगे। जिस जिले के लिये वेकेंसी नही निकली है वहां के छात्र फार्म नही भर सकेंगे। सबसे अधिक 30 पद रायगढ़ जिले के लिये निकले हैं। हालांकि अभी एग्जाम के लिये सिर्फ नोटिफिकेशन जारी हुआ है। फार्म भरने की तिथि,एग्जाम डेट,शैक्षणिक अहर्ता, एग्जाम फीस आदि व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट http://vyapam.cgstate.gov.in पर जल्द ही जारी की जाएगी।
देखे जिलेवार पदों का विवरण:-
बलौदा बाजार 15
गरियाबंद 10
धमतरी 10
महासमुंद 10
दुर्ग 10
बालोद 10
बेमेतरा 12
राजनांदगांव 15
कबीरधाम 10
बस्तर 12
कांकेर 18
नारायणपुर 03
सुकमा 08
बीजापुर 10
गौरेला पेंड्रा मरवाही 05
मुंगेली 05
कोरबा 18
रायगढ़ 30
जांजगीर-चांपा 18
सरगुजा 10
सूरजपुर 10
बलरामपुर 12
जशपुर 20
कोरिया 20
कुल पद- 301