कोरबा/पाली:– भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 26 जुलाई को पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम शिव मंदिर चौक पाली में आयोजित किया गया, इस अवसर पर जहां भाजपा नेताओं ने वर्तमान में किसानों को पूरे प्रदेश में हो रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा तो वही कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसानों को वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा अपने वायदे के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा है, किसान जहां खाद एवं बीज के लिए भटकने को मजबूर हैं, तो वही सहकारी सोसायटीओं में किसानों को खाद की उपलब्धता नहीं हो पा रही है एवं किसानों को मजबूरन निजी क्षेत्रों से खाद लेने को मजबूर किया जा रहा है,पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ में डॉक्टर रमन सिंह की 15 वर्षों तक सरकार थी, और डॉ रमन के कार्यकाल में कभी भी किसानों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, किंतु आज स्थिति विपरीत है आज केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार खाद पर किसानों को सब्सिडी दे रही है लेकिन राज्य की सरकार किसानों को इस सब्सिडी का लाभ भी उचित रूप से नहीं पहुंचा रही है,

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा पाली तानाखार विधानसभा के आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजय भावनानी ने विस्तारपूर्वक धरना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला साथ ही कहा कि आज पाली तानाखार क्षेत्र के किसान भी चिंतित एवं परेशान हैं तथा सरकार एवं प्रशासन को चाहिए कि किसानों की समस्याओं का निराकरण करें वही धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रामदयाल उइके,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम,भाजपा जिला मंत्री अजय जायसवाल,मंडल अध्यक्ष भाजपा रोशन सिंह ठाकुर,जिला कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा संजू जायसवाल,जिला सदस्य कीर्ति कश्यप,जिला मंत्री भाजपा श्रीमती गायत्री कवर,रधुनंदन जायसवाल,किसान नेता शिव प्रकाश कवर,चन्द्रमती यादव,प्रयाग नारायण सांडिल्य,विष्णु यादव,विजय बहादुर जगत,कृष्णा यदु,हरीश चावड़ा,डॉ पवन सिंह,कैलाश राज,शंकर सिंह मरावी,गोवर्धन सिंह,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामावतार यदु आदि ने संबोधित किया,प्रदर्शन के बाद सभी नेताओं ने किसानों के साथ मिलकर विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमे किसानों की समस्या,शराब बंदी,बिजली की समस्या जैसा मुद्दा प्रमुख था।