प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु में 11 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पिछले सात वर्षों के दौरान एमबीबीएस सीटों में 79.60 प्रतिशत (51,348 सीटों से 92,222 सीटों तक) और पीजी सीटों की संख्या में 80.70 प्रतिशत (31,185 सीटों से 56,374 सीटों तक) की वृद्धि हुई है। . पीएमओ के द्वारा यह भी बताया गया है कि साल 2014 से पहले कुल मेडिकल सीटें लगभग 82,500 थीं। और पिछले सात सालों में करीब 80 फीसदी यानी 66,000 सीटों का उछाल आया है. पीएमओ ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों (सरकारी और निजी दोनों) की कुल संख्या 387 से बढ़कर 596 हो गई है, जो लगभग 54 प्रतिशत है।

पीएम मोदी 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का भी करेंगे उद्घाटन इसके अलावा पीएम मोदी आज ही पुद्दुचेरी में वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि 12 जनवरी यानी आज महान दार्शनिक और विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती का दिवस है, इसलिए इस उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाने के साथ स्वामी जी की शिक्षाएं और शाश्वत विश्वास युवाओं की शक्ति में भारत में बदलते समय के साथ बहुत अधिक प्रतिध्वनि होता है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 के बारे में वर्चुअल माध्यम से मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए, युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य भारत के युवाओं के मस्तिष्क को आकार देना और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए एक संयुक्त शक्ति में बदलना है।