रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का आज राजीव भवन में प्रशिक्षण शिविर हुआ है. इस लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारी शुभकामनाएं हैं. कांग्रेस का बंटाधार करने के लिए अच्छा प्रशिक्षण मिले. हमें मालूम है कि कांग्रेस के प्रशिक्षण में क्या होता है ? कांग्रेस के प्रशिक्षण में रेत की कैसे माफियागिरी करना चाहिए ? शराब की माफियागिरी कैसे होती है ? ड्रग्स की कैसे माफियागिरी होती है ? जमीनों पर कब्जे की कैसे माफियागिरी होती है ? धान की माफियागिरी कैसे होती है ? अभी तो सत्ता में आने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता इसी काम में लगे हुए हैं.
निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले डिसाइड कर लें. 2 साल से इंतजार कर रहे हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अभी और कितना दिन इंतजार करना पड़ेगा. यह आपस में तय कर लें.
माफिया गिरी में लगी है सरकार
भारतीय जनता पार्टी के ढाई साल के कैंपेन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब सरकार के लोग माफिया के रूप में सक्रिय हो गए, तो हमें सड़क पर उतरना पड़ा है. सरकार तो केवल माफियागिरी में लगी हुई है.
सरकार हाथी परियोजना के नाम पर कर रही भ्रष्टाचार
हाथियों के आतंक और वन विभाग के नए प्लान को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार की ना ही कोई कार्य योजना है और ना ही नीति है. ना ही हाथी और मानव के बीच का द्वंद रोकना चाहती है. सरकार हाथी परियोजना के नाम पर केवल भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं है. ढाई साल में अगर एक भी कार्य योजना बनाई हो, तो जनता के सामने प्रस्तुत कर दें.
छत्तीसगढ़ में पैदा हो गए धान माफिया
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पंद्रह सौ करोड़ का धान पिछले साल सड़ गया. इसको बता देते हैं, लेकिन वह ध्यान यहां पर नहीं है. कांग्रेस के नेताओं ने धान की पर्ची धान जमा करने के लिए कटवा ली. लेकिन धान जमा ही नहीं किया. छत्तीसगढ़ में धान माफिया पैदा हो गए हैं.