एक ही पेड़ में दो फंदा बनाकर साथ में फांसी पर झूले
बालोद. प्यार में दुनिया से जंग हार गए दो नाबालिक प्रेमी जोड़े ने एक ही पेड़ में दो फंदा बनाकर साथ में फांसी पर झूूल गए. मामला बालोद जिले के डोटोपार गांव का है. जहां सुबह एक खेत के पेड़ में दो नाबालिकों की लाश एक साथ फांसी के फंदे पर लटकती मिली. जिसमें से नाबालिक लड़की का नाम 16 वर्षीय ओझागहन निवासी रोशनी नेताम के रूप में पहचान हुई तो वहीं नाबालिक लड़के की पहचान पलारी निवासी 17 वर्षीय अजय साहू के रूप में हुई.
तीन साल से था प्रेम संबंध
बताया जा रहा है कि दोनो एक साथ ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई करते थे. इसी बीच नवमी कक्षा में दोनों के बीच काफी लगाव हो गया और वही लगाव प्यार में तब्दील हो गया. लगातार तीन साल तक प्रेम संबंध में रहने के बाद आज दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
एक साथ करते थे पढ़ाई
बहरहाल पेड़ पर लटकती लाश को देखकर आसपास के लोगों ने तत्काल गुरूर थाने में सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर जांच में जुट गई है. दोनों के शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.
शादी करना चाहते थे, परिजन नहीं माने
मिली जानकारी के अनुसार दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी उनके परिजनों को भी थी. दोनों नाबालिक एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों की जाति अलग होने के कारण उनके परिजन नहीं माने. जिसके बाद नाबालिक प्रेमी जोड़े ने आत्मघाती कदम उठाया है.