कानपुर. उत्तर प्रदेश में एक तरफ कोरोना संक्रमण का आतंक मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट हास्पिटलों में लूट मची हुई है. कोरोना संकट में भी कई ऐसे अस्पताल केवल फायदा कमाना चाहते हैं. कानपुर के एक अस्पताल में मजबूर मरीजों से मनमाने पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. परिजनों ने कानपुर के फैमिली अस्पताल के कारनामों की शिकायत की. जिसके बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की.
इलाज में लापरवाही करने और निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनमानी कर रहे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ अस्पतालों में नियत दर से अधिक मनमाने ढंग से शुल्क वसूला जा रहा है. इसकी भर्त्सना होनी चाहिए. डॉक्टर को भगवान का दर्जा है. पीड़ित और उसके परिजनों की बद्दुआ नहीं लेनी चाहिए. निजी अस्पतालों में मनमानी वसूली को हर हाल में रोका जाए.