राजनांदगांव 11 जून 2021। प्राइवेट स्कूलों के फीस का मुद्दा सुलझता नहीं दिख रहा है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी तर्क और जिरह का सिलसिला खत्म न हो रहा है। अब इन सबसे मामला दो कदम आगे बढ़कर पालकों को कानूनी नोटिस भेजे जाने तक पहुंच गया है। प्रदेश में पहली बार फीस नहीं चुका पाने वाले पालकों को स्कूल की तरफ से वकीलों के जरिये नोटिस भेजा जा रहा है। मामला राजनांदगांव के जेएलएम गायत्री विद्यापीठ का है। इस स्कूल ने वकील प्रियंका राय के जरिये पालकों को नोटिस भेजा गया है।

अलग-अलग बिंदुओं में भेजे गये नोटिस में जिस तरह अध्ययनरत छात्रा का नाम भी लिखा है। हालांकि वकील का कहना है कि हमने सभी पालकों को पोस्ट के जरिये नोटिस भेजा है, लेकिन पैरेंट्स ने ही नाम उजागर किये हैं। जेएलएम गायत्री विद्यापीठ केशरनगर कैलाश वार्ड राजनांदगांव में स्थित है। नोटिस में जिक्र किया गया है कि फीस जमा कराने को लेकर कई बार मौखिक रूप से सूचना दी गयी थी। साथ ही ये भी कहा गया था कि फीस नहीं जमा कराने की वजह को लेकर कोई दस्तावेज है, तो वो भी स्कूलों में दर्शाये, लेकिन फीस नहीं दिया गया, लिहाजा ये नोटिस भेजा जा रहा है।