भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। सरकार अब प्रदेशभर के पुजारियों को मंदिर के पास जमीन का स्थाई पट्टा देगी। सरकार के इस फैसले से पुजारियों में खुशी की लहर है।
इस संबंध में मप्र राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग ने बड़ा फैसला लिया है।आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे ने बताया कि सरकार को भेजी गई है पुजारियों को पट्टा देने की सिफारिश।
बता दें कि मध्यप्रदेश में 55 हजार गांव है। प्रदेश में 53 हजार आबादी गांव हैं। एक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के हर गांव में मंदिर है। आयोग अध्यक्ष के मुताबिक जो जहां रह रहा हैं उस पुजारी को वहीं पर मिलेगा जमीन का पट्टा।