रायपुर। कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ में इसके चौकाने वाले मामले सामने आए हैं. यहां 10 साल की एक बच्ची भी इसकी शिकार हो गई है. प्रदेश में इतनी कम की बच्ची को संक्रमण का यह पहला केस है.डॉक्टरों का अनुमान है कि हाईडोज एंटी वायरल डोज का साइड इफेक्ट, या फिर शरीर में इंसुलिन नहीं बनने के कारण हो सकता है.

किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है

संक्रमण को लेकर एम्स डायरेक्टर डॉ नितिन एम नागलकर ने कहा कि black fungus का खतरा किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है. 10 साल की बच्ची भी ब्लैक फंगस की शिकार हुई है. अभी वह हमारे वार्ड पर शिफ्ट हुई है. उसकी जांच की जा रही है कि उसे ब्लैक फंगस कैसे हुआ. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

छत्तीसगढ़ में करीब 50 मामले आए सामने

बता दें कि राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के करीब 50 मामले सामने आए हैं. जिसका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं भिलाई में एक शख्स की फंगस की वजह से मौत हो गई.