मोतिहारी-नरकटियागंज रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप

समस्तीपुर। समस्तीपुर मंडल के कपरपुरा-नरकटियागंज रेल खंड के अंतर्गत सुगौली-मझौलिया स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 248 (किलोमीटर 195/5-6) पर बाढ़ के पानी के बढ़ते हुए लेवल को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दिनांक 4 जुलाई 1 बजे से रेल यातायात अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। मुजफ्फरपुर से मोतिहारी होकर दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति ट्रेन समेत कई ट्रेनों रुट डायवर्ट किया गया है।

इन ट्रेनों के रुट किए गए हैं डायवर्ट

1- ट्रेन नंबर 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 04.07.2021 से मुजफ्फरपुर-पनियाहावा के स्थान पर मुजफ्फरपुर-छपरा होकर चलाई जाएगी।

2- ट्रेन नंबर 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल दिनांक 02.07.2021 को पनियाहावा-मुजफ्फरपुर के बजाय छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।

3- ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल दिनांक 02.07.2021 को पनियाहावा-मुजफ्फरपुर के बजाय छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।

4- ट्रेन संख्या 05274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल दिनांक 03.07.2021 से  नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल के बजाय नरकटियागंज-सिकता-रक्सौल होकर चलाई जाएगी।

5- ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल दिनांक 03.07.2021 को पनियाहावा-मुजफ्फरपुर के बजाय छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।

6- ट्रेन संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल दिनांक 04.07.2021 को मुजफ्फरपुर-पनियाहावा के बजाय मुजफ्फरपुर-छपरा होकर चलाई जाएगी।

7- ट्रेन संख्या 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल दिनांक 03.07.2021 से नरकटियागंज-रक्सौल-मुजफ्फरपुर के स्थान पर नरकटियागंज-सिकता-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर से होकर चलाई जाएगी।