गुवाहाटी. असम में पुलिसवालों की ओर से एक पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया है. यह घटना असम के बासुबांव में सोमवार तब हुई जब पत्रकार ने दो पुलिसवालों को बिना हेलमेट बाइक चलाने पर टोका और उनसे इस संबंध में सवाल किया. आरोप है कि इसके बाद पुलिसवालों ने इस पत्रकार की जमकर पिटाई कर दी. मामला प्रकाश में आने के बाद दोनों आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

समाचार एजेंसी  से घायल पत्रकार जयंत देबनाथ ने कहा, ‘दो पुलिसवाले बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे. मेरी सिर्फ इतनी गलती थी कि मैंने उनसे सवाल कर दिया कि बिना हेलमेट के बाइक चलाकर आपसे जनता को क्‍या संदेश पहुंचेगा? इसके बाद उन्‍होंने मुझसे दिनदहाड़े मारपीट की. जब मैंने उन्‍हें बताया कि मैं पत्रकार हूं तो वे और उग्र हो गए.’

उन्‍होंने बताया, ‘असम में पुलिस को स्‍वतंत्रता मिली हुई है. ऐसे में पुलिस इसका बेजा इस्‍तेमाल कर रही है. मैं असम की सरकार को कहना चाहता हूं कि आप कानून बनाते हैं और आप ही के लोग इन कानून को तोड़ते हैं. मैं सरकार से इस मामले में कार्रवाई का आग्रह करता हूं. अगर यह घटना रात में हुई होती तो शायद वो मुझे गोली भी मार देते. मैं उनके बर्ताव से हैरान हूं.’

वहीं एसएसपी लाबा कुमार देका ने आश्‍वासन दिया है कि इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने कहा, ‘पत्रकार जयंत देबनाथ की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर हम जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी है.’