बलौदा बाजार। एमबीए चाय वाला के बाद अब बेवफा चाय वाला की चर्चा की जा रही है। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में कमलेश धृतलहरे अपनी बेवफा चाय वाला की दुकान लगाते है। प्यार में धोखा खाने के बाद शख्स ने चाय की दुकान खोलने का निर्णय लिया और दुकान का नाम रख दिया बेवफा चाय वाला। खास बात यह है की यहां प्रेमी जोड़ों व प्यार में धोखा खाए हुए लोगों के लिए चाय के दाम अलग-अलग हैं। यहां प्रेमी जोड़ों के लिए चाय का दाम 15 रुपये है तो प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए 10 रुपये है। अपने नाम के कारण यह दुकान लोगों के बीच काफी चर्चित है और युवाओं के लिए खास आकर्षण भी बन गई है।
 ‘बेवफा चायवाले’ दुकान के मालिक के पिछले कई वर्षों से एक लड़की से प्रेम संबंध में थे, लेकिन बेरोजगारी के कारण प्रेमिका ने छोड़ दिया. युवक उस लड़की से सच्चा प्यार करते हैं. बताते हैं कि प्रेमिका के छोड़ जाने के बाद वे काफी सदमे थे, लेकिन 6 महीने गुजर जाने के बाद उन्हें लगा कि वे कुछ ऐसा रोजगार करेंगे, जिससे लोगों को भी इस विफल प्रेम कहानी का पता चल सके.इसलिए नाम भी बेवफा चायवाला रख दिया. शख़्स का मानना है कि बहुत कम लोगों को प्यार नसीब होता है. अक्सर लोगों को प्यार में धोखा ही मिलता है. कुछ लोग धोखा खाने के बाद रास्ता भटककर गलत रास्ते पर निकल जाते हैं, लेकिन हमने व्यवसाय करने का मन बनाया.