शॉर्ट पहनकर SBI बैंक पहुंचा कस्टमर, ब्रांच में हुआ कुछ ऐसा आ गया सुर्खियों में…
दिल्ली: ‘शॉर्ट पहनकर SBI बैंक गया तो फुल पैंट पहनकर आने को कहा’, यह दावा कलकत्ता के रहने वाले आशीष ने किया है. उन्होंने ट्विटर पर SBI से शिकायत की और पूछा कि क्या बैंक में आने कस्टमर के लिए कोई ड्रेस कोड है. इस पर SBI की ओर से जवाब दिया गया कि कोई ड्रेस कोड नहीं है. इसके साथ ही SBI ने आशीष की शिकायत दर्ज कर ली है. 16 नवंबर को एक ट्वीट पर आशीष ने कहा, ‘SBI आज शॉर्ट्स पहनकर आपकी एक शाखा में गया, कहा गया कि मुझे फुल पैंट पहनकर वापस आने की जरूरत है क्योंकि शाखा ग्राहकों से ‘सभ्यता बनाए रखने’ की अपेक्षा करती है, क्या इस बारे में कोई आधिकारिक नीति है कि ग्राहक क्या पहन सकता है और क्या नहीं?’
BREAKING बच्चे को सदमे से निकालने गुब्बारेवाला बनी पुलिस, 5 करोड़ की कार चोरी का मामलाकोमा से उठने के बाद माँ को अपने बच्चे को जन्म देना या मिलना कुछ भी याद नहीं रहा…पढ़े भावुक कहानी20 नवंबर को अवार्ड और स्टार रैंकिंग होगा प्राप्त, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख जी दिल्ली रवानाजानें क्या कहती है रिसर्च जलवायु परिवर्तन में समुद्र की क्या हैस्किन पर मौजूद टांकों के निशान को कैसे मिटाएमलाइका अरोड़ा ने फोटोशूट के दौरान की ये हरकत, ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर का ऐसा रहा रिएक्शनदेश की सबसे बड़ी बिस्किट निर्माता कंपनी ब्रिटानिया के ‘गुड डे’ की हो रही थी नकल, दिल्ली HC ने लगाई रोकओडिशा: बोइत बंदाण पर्व पर जलाशयों में नौका बहा लोगों ने की आतिशबाजीपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा, कोरोना की नई लहर से जूझ रहा ये देशकृषि कानूनों को रद्द करने के फैसले का डीएमके, पीएमके ने किया स्वागत Home/व्यापार/शॉर्ट पहनकर SBI बैंक… व्यापार शॉर्ट पहनकर SBI बैंक पहुंचा कस्टमर, ब्रांच में हुआ कुछ ऐसा आ गया सुर्खियों में…
नई दिल्ली: ‘शॉर्ट पहनकर SBI बैंक गया तो फुल पैंट पहनकर आने को कहा’, यह दावा कलकत्ता के रहने वाले आशीष ने किया है. उन्होंने ट्विटर पर SBI से शिकायत की और पूछा कि क्या बैंक में आने कस्टमर के लिए कोई ड्रेस कोड है. इस पर SBI की ओर से जवाब दिया गया कि कोई ड्रेस कोड नहीं है. इसके साथ ही SBI ने आशीष की शिकायत दर्ज कर ली है. 16 नवंबर को एक ट्वीट पर आशीष ने कहा, ‘SBI आज शॉर्ट्स पहनकर आपकी एक शाखा में गया, कहा गया कि मुझे फुल पैंट पहनकर वापस आने की जरूरत है क्योंकि शाखा ग्राहकों से ‘सभ्यता बनाए रखने’ की अपेक्षा करती है, क्या इस बारे में कोई आधिकारिक नीति है कि ग्राहक क्या पहन सकता है और क्या नहीं?’ Also Read – देश की सबसे बड़ी बिस्किट निर्माता कंपनी ब्रिटानिया के ‘गुड डे’ की हो रही थी नकल, दिल्ली HC ने लगाई रोक इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए SBI ने जवाब दिया, ‘हम आपकी चिंता को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं, हम यह स्पष्ट करते हैं कि हमारे ग्राहकों के लिए कोई नीति या निर्धारित ड्रेस कोड नहीं है, वे अपनी पसंद के अनुसार तैयार हो सकते हैं और सार्वजनिक स्थान के लिए स्थानीय रूप से स्वीकार्य मानदंडों/परंपरा/संस्कृति पर विचार कर सकते हैं.’ आशीष के इस ट्वीट के बाद उन्हें कई लोग ने SBI में अकाउंट बंद कराने की ही सलाह दी. इस पर आशीष ने कहा, ‘मैं अपने 7 साल पुराने अकाउंट को बंद करने के लिए बैंक गया था, डेबिट कार्ड खोने के बाद से ही मैंने इसका इस्तेमाल नहीं किया और वे चाहते थे कि मैं अपने नए डेबिट कार्ड के लिए अपने दिल्ली के होम ब्रांच में जाऊं