रायपुर 23 मई 2021। कलेक्टर रणबीर सिंह को बीच सड़क पर हेकड़ी दिखानी बेहद पड़ गयी है। मुख्यमंत्री ने तत्काल IAS रणबीर सिंह की कलेक्टरी तो छिन ही ली है…ये भी आदेश दिया है कि जिस युवक का मोबाइल पटककर तोड़ा है, उसे नया मोबाइल फोन खरीदकर उपलब्ध करायें। मुख्यमंत्री ने इस बाबत एक ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है….

CMO Chhattisgarh
@ChhattisgarhCMO
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी ने निर्देश दिए हैं कि सूरजपुर में कलेक्टर द्वारा नवयुवक के साथ दुर्व्यवहार के दौरान नवयुवक के क्षतिग्रस्त मोबाइल की प्रतिपूर्ति के रूप में उस नवयुवक को नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए।
12:03 PM · May 23, 2021

दरअसल शनिवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लेकर जिस तरह की कलेक्टर ने सरेराह हेकड़ी दिखायी, उसने ना सिर्फ IAS बिरादरी को हैरान कर दिया, बल्कि लोगों को भी आक्रोशित कर दिया। कलेक्टर का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें 23 साल के एक युवक का पहले तो कलेक्टर मोबाइल पटककर तोड़ते दिख रहे थे, बाद में उसे तमाचा भी मार दिया । कलेक्टर की सनक यही नहीं थमी, बल्कि उन्होंने तो अपने पुलिसकर्मियों को पीटने का इशारा कर दिया और पुलिस अफसरों को युवक के खिलाफ FIR के भी निर्देश दे दिये।