कोरबा(पाली):-भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा कार्यालय कोरबा में आहूत की गई,बैठक में उपस्थित अतिथियों ने वर्तमान प्रदेश सरकार को घोटालों की सरकार बताया हुए कहा कि जब जब प्रदेश और देश मे युवा वर्ग,माताएं बहने परेशान हुई है तब तब युवा मोर्चा ने उनके साथ संघर्ष कर सत्त्ता परिवर्तन करने जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया है,और अब समय आ गया है प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने क्योकि सरकार ने झूट की राजनीति करते हुए प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है गंगा जल की झूठी कसम खाकर प्रदेश की धार्मिक भावना को ठेस पहुचाया तो शराब बंदी जैसे मुद्धों पर महोलाओं को ठगने का काम किया है,आज प्रदेश मे हर वर्ग चाहे वो किसान,युवा,महिला,बुजुर्ग या स्कूली बच्चे हो सभी सरकार के नीति से त्रस्त है,प्रदेश में भर्ष्टाचार का बोलबाला है, दूसरी ओर राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा 2500 रु का बेरोजगारी भत्ता की वादाखिलाफी कर राज्य के 15 लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगारों एवं राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ छल करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा 22% बेरोजगारी दर को 3% बताने का  षड्यंत्र भी किया गया,कांग्रेस ने केवल युवाओं की बेरोजगारी का मजाक बनाने का काम कर रही है और स्वयं ही एक सोचे समझे षड्यंत्र के अंतर्गत बेरोजगारों का मुंह बंद करने का जो दुष्प्रयास कर रही है, बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन भी किया गया एवं आगामी कार्यक्रम एवं आगामी कार्ययोजना बनाते हुए प्रदेश सरकार को घेरने रणनीति बनाई गई।

बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह,भाजयूमो प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख संजीत सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग,जिला महामंत्री संतोष देवांगन,भाजयूमो जिलाध्यक्ष पंकज सोनी,भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया,भाजपा जिला मंत्री राजेन्द्र राजपूत,प्रदेश सदस्य विकेश झा,चिंटू अग्रवाल,मुकेश कौशिक,भाजपा जिला आईटी सेल संयोजक लक्की नंदा,संदीप सहगल,जिलाभाजयूमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन एवं अनूप यादव,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा,भाजयूमो मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा सहित प्रदेश,जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष महामंत्रीगण विशेष रूप से उपस्थित थे।